‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर PM मोदी का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, जैश ने रो-रोकर मानी ऑपरेशन सिंदूर की तबाही
मध्य प्रदेश के धार में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और प्रभावशाली हमला किया है
मध्य प्रदेश के धार में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और प्रभावशाली हमला किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है।
PM मोदी ने कहा, "आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने स्वयं स्वीकार किया है कि भारत ने उनके हैडक्वाटर पर हमला किया है। यह हमारी ताकत और संकल्प का प्रतीक है।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर कभी समझौता नहीं करेगा और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पीएम मोदी के इस बयान से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जनता में विश्वास बढ़ा है।
What's Your Reaction?