ममता के गढ़ में गरजे PM मोदी, बोले - बंगाल को जंगलराज से होना होगा मुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में प्रस्तावित जनसभा स्थल तक पहुंचना मौसम की वजह से संभव नहीं हो सका।

Dec 20, 2025 - 17:12
Dec 20, 2025 - 17:14
 15
ममता के गढ़ में गरजे PM मोदी, बोले - बंगाल को जंगलराज से होना होगा मुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में प्रस्तावित जनसभा स्थल तक पहुंचना मौसम की वजह से संभव नहीं हो सका। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण उनका हेलिकॉप्टर हेलीपैड के ऊपर कुछ समय तक मंडराने के बाद वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौट गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कोलकाता एयरपोर्ट से ही वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किए।

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को किया नमन

अपने वर्चुअल संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “‘वंदे मातरम’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का मंत्र था। अब इसे राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाना है।”

“बंगाल को जंगलराज से होना होगा मुक्त” - PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश के नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि GST से बंगाल और पूरे देश के व्यापारियों को राहत मिली है, जिससे त्योहारों और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला। PM मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि “गंगा बिहार से बंगाल तक जाती है। बिहार ने बंगाल को रास्ता दिखाया है। अब बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल के विकास के लिए फंड और नीतियों में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन राज्य सरकार की अड़चनों से परियोजनाएं अटकी हुई हैं।

बंगाल में एक मौका भाजपा को दें - PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई राष्ट्रीय परियोजनाएं राज्य सरकार की अनुमति के अभाव में लंबित हैं। उन्होंने लोगों से अपील की “अगर टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है, तो करे। लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए विकास रोकना जनता के साथ अन्याय है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि एक मौका भाजपा को दें, डबल इंजन सरकार बनने दें। हम बंगाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

SIR विवाद पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री का यह पश्चिम बंगाल दौरा ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में SIR (Special Identification Register) को लेकर राजनीति की जा रही है। TMC ने इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा है कि यह “जल्दबाजी में लागू की गई योजना है,” जिसके चलते 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि “टीएमसी की लूट और धमकियों ने सभी हदें पार कर दी हैं। बंगाल के लोग केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के कुशासन से पीड़ित हैं।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।