BRICS सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया संघर्ष, प्रतिकूल जलवायु प्रभाव और साइबर खतरों सहित कई अनिश्चितताओं और चुनौतियों से गुजर रही है, जिससे ब्रिक्स से बहुत अधिक उम्मीदें हैं।

Oct 24, 2024 - 08:50
 18
BRICS सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित कई विश्व के नेताओं से मुलाकात की। 

Brics Summit Live Updates Pm Narendra Modi China Xi Jinping Russia Putin  Meeting - Amar Ujala Hindi News Live - Brics Summit:भारत वापस लौटे पीएम मोदी;  वीडियो शेयर कर ब्रिक्स की मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को सार्थक बताते हुए राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन, रूसी सरकार और रूस के लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी इस यात्रा की कुछ तस्वीरें भी साझा की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 'कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत ही उपयोगी रहा, विविध मुद्दों पर चर्चा करने और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का अवसर मिला और मैं इसके लिए राष्ट्रपति पुतिन, रूसी लोगों और सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।

Brics Summit Vladimir Putin Pm Modi Xijinping And Other Representatives  Group Photos News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Photos:ब्रिक्स  समिट से पहले प्रतिनिधि देशों के प्रमुखों ने खिंचवाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मलेन के दौरान दो सत्रों को संबोधित भी किया उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया संघर्ष, प्रतिकूल जलवायु प्रभाव और साइबर खतरों सहित कई अनिश्चितताओं और चुनौतियों से गुजर रही है, जिससे ब्रिक्स से बहुत अधिक उम्मीदें हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow