G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा पहुंचे PM मोदी, ट्रंप से नहीं होगी मुलाकात!

इससे पहले प्रधानमंत्री ने साइप्रस की अपनी यात्रा पूरी की, जहां उन्होंने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से विस्तृत बातचीत की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

Jun 17, 2025 - 10:56
 13
G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा पहुंचे PM मोदी, ट्रंप से नहीं होगी मुलाकात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के कैलगरी पहुंच गए हैं। यहां वे 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब दुनिया में ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने साइप्रस की अपनी यात्रा पूरी की, जहां उन्होंने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से विस्तृत बातचीत की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस यात्रा को "यादगार" बताया और पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति और वहां के लोगों के गर्मजोशी और शानदार आतिथ्य के लिए उनका आभार भी जताया। प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसमें साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया शामिल हैं। जी7 शिखर सम्मेलन के बाद उनका अगला पड़ाव क्रोएशिया होगा।

अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में आयोजित हो रहा G7 शिखर सम्मेलन
इस साल का जी-7 शिखर सम्मेलन कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में हो रहा है। यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया के कुछ देश एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर युद्ध के मैदान में उतर आए हैं। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव और रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

कनाडाई पीएम के साथ द्विपक्षीय बातचीत की संभावना
प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी सहित कई अन्य जी7 और आमंत्रित देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं। कार्नी द्वारा मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करना इस बात का संकेत है कि कनाडा की नई सरकार भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने का इरादा रखती है, जो खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद बेहद तनावपूर्ण हो गए थे।

ट्रंप से नहीं हो पाएगी पीएम मोदी की मुलाकात? 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर कुछ देर में अमेरिका लौट जाएंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार सुबह बताया कि ट्रंप ने यह फैसला मध्य पूर्व में तनाव के चलते लिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को बताया कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन को एक दिन पहले यानी सोमवार रात को ही छोड़कर चले जाएंगे। ऐसे में ट्रंप के पीएम मोदी से मिलने की संभावना बेहद कम है।

यूक्रेन और मेक्सिको के नेता भी होंगे शामिल
इस शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भी मेहमान नेताओं के रूप में शिरकत करेंगे. यूक्रेन और मेक्सिको भी G-7 के सदस्य नहीं हैं लेकिन दोनों देशों के राष्ट्रप्रमुखों को इस बार समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow