दो दिवसीय गुजरात दौरे पर PM मोदी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को देंगे श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा
PM नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है, इस दौरान PM मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा।
जिसमें PM देशवासियों को एकता की शपथ दिलाएंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे इस परेड में BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB सहित कई राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी, इस अवसर पर सुरक्षा बलों के वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में ‘विविधता में एकता’ थीम पर आधारित दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, इसके बाद PM मोदी आरम्भ 7.0 के तहत 100वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के 660 अधिकारी प्रशिक्षुओं से बातचीत करेंगे, यह संस्करण “शासन की पुनर्कल्पना” विषय पर आधारित होगा।
What's Your Reaction?