प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय थाईलैंड दौरे पर, आज बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड के दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन PM मोदी बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

Apr 4, 2025 - 09:18
Apr 4, 2025 - 12:46
 40
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय थाईलैंड दौरे पर, आज बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे  शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड के दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन PM मोदी बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. जहां वे क्षेत्रीय नेताओं के साथ सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे. बता दें, बिम्सटेक एक क्षेत्रीय समूह है जिसमें बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के 7 सदस्य देश शामिल हैं. इसमें दक्षिण एशिया से 5 देश बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं.

 साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया से 2 देश म्यांमार और थाईलैंड आते हैं. भारत इसका सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली सदस्य है. बिम्सटेक सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की 3 दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे.   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।