प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय थाईलैंड दौरे पर, आज बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड के दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन PM मोदी बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड के दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन PM मोदी बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. जहां वे क्षेत्रीय नेताओं के साथ सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे. बता दें, बिम्सटेक एक क्षेत्रीय समूह है जिसमें बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के 7 सदस्य देश शामिल हैं. इसमें दक्षिण एशिया से 5 देश बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं.
साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया से 2 देश म्यांमार और थाईलैंड आते हैं. भारत इसका सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली सदस्य है. बिम्सटेक सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की 3 दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे.
What's Your Reaction?






