PM मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच संबंध होंगे मजबूत
भारत की इस ओर से इस वित्तीय सहायता के तहत मालदीव को विकास परियोजनाओं के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन मुहैया कराए जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदीव के दौरे पर पहुंचे जहां माले एयरपोर्ट पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका भव्य स्वागत किया साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा मालदीव का दौरा है, लेकिन मुइज्जू के कार्यकाल के दौरान किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है।
भारत ने प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा के दौरान नए समझौता ज्ञापन के तहत मालदीव को 4,850 करोड़ की लोन सहायता प्रदान किया है। भारत सरकार ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की नए लोन सहायता का विस्तार किया है, भारत की ओर से यह कदम भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल है।
भारत की इस ओर से इस वित्तीय सहायता के तहत मालदीव को विकास परियोजनाओं के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन मुहैया कराए जाएंगे, जिससे मालदीव की आर्थिक स्थिरता और विकास दर में सुधार होगा।
What's Your Reaction?