PM मोदी ने ‘महिला रोजगार योजना’ का किया शुभारंभ, महिलाओं के खाते में डाले 10 हजार रुपए
मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। इन महिलाओं के खातों में 10-10 हज़ार रुपये भेजे गए।
PM नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार (26 सितंबर) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन के ज़माने में बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। इन महिलाओं के खातों में 10-10 हज़ार रुपये भेजे गए।
PM ने कहा, ''नवरात्रि के इन पावन दिनों में आज मुझे बिहार की नारी शक्ति के साथ उनकी खुशियों में शामिल होने का अवसर मिला. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप सबका आशीर्वाद, हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.''
बहन-बेटियों के सपनों में लगेंगे पंख - PM मोदी
PM मोदी ने कहा, ''आज से 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार' योजना शुरू की जा रही है, इस योजना से अब तक 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं, अभी एक साथ इन सभी 75 लाख बहनों के बैंक अकाउंट में 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं, जब यह प्रक्रिया चल रही थी, तब मैं सोच रहा था कि आज नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की बहनों-बेटियों के लिए कितना बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जब कोई बहन या बेटी रोजगार या स्वरोजगार करती है, तो उसके सपनों को नए पंख लग जाते हैं और समाज में उसका सम्मान और भी बढ़ जाता है।''
प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी पर साधा निशाना
PM ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा, ''RJD के राज में कोई भी घर में सुरक्षित नहीं था, सबसे ज्यादा मार महिलाओं ने झेली है, महिलाओं ने आरजेडी नेताओं के अत्याचार को भी देखा है, लेकिन नीतीश राज में बेटियां बेखौफ घूमती हैं, हम महिलाओं को बचाने के लिए उज्ज्वला योजना लेकर आए हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''जब कोई सरकार महिलाओं को केंद्र में रखकर कोई नीति बनाती है, तो उसका फायदा समाज के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ता है, उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना से कितना बड़ा बदलाव आया है, ये आज पूरी दुनिया देख रही है, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभिया, इस अभियान के सवा चार लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर गांव-गांव और कस्बों में लगाए जा रहे हैं, खून की कमी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की जा रही है।''
What's Your Reaction?