सोनीपत के गोहाना में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- आरक्षण खत्म करने में लगी है कांग्रेस

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आज से पूरे 10 दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को राज्य में आम चुनाव होने वाले हैं।

Sep 25, 2024 - 16:12
 18
सोनीपत के गोहाना में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- आरक्षण खत्म करने में लगी है कांग्रेस
Advertisement
Advertisement

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आज से पूरे 10 दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को राज्य में आम चुनाव होने वाले हैं। जैसे-जैसे वोटिंग का ये दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे सभी सियासी दलों की चुनावी रैलियों ने भी जोर पकड़ लिया है। इसी क्रम में आज यानि बुधवार 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत जिले की गोहाना विधानसभा पहुंचे।

भाजपा की मनसा कि दलितों और गरीबों का हो उत्थान - पीएम मोदी 

इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा को खेती और उद्योग में देश के टॉप राज्यों में से एक बताया और कहा कि उसमें भाजपा सरकार का अहम योगदान है। साथ ही, इन उद्योगों का सबसे ज्यादा फायदा गरीब और किसान को हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह बाबासाहेब अंबेडकर का मानना था कि देश के गरीब और दलितों के विकास में औद्योगीकरण की बहुत अहम भूमिका होती है। ठीक उसी तरह भाजपा भी उन्हीं नीतियों पर काम करती है जिससे फैक्ट्रियों में गरीबों और दलितों की भागीदारी बढ़े और उनका उत्थान हो। 

आरक्षण खत्म करने में लगी है कांग्रेस- पीएम मोदी 

वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने हरियाणा में 2005 से 2014 तक चली कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि BJP की सरकार राज्य के दलितों और पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है जबकि कांग्रेस तो देश से आरक्षण को हटाने में लगी है। उन्होंने ये भी कहा कि सोनीपत-पानीपत की पूरी बेल्ट में लगातार विकास हो रहा है, जिसके चलते सोनीपत तक मेट्रो प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow