PM Modi Foreign Visit: 8 दिन में पीएम मोदी करेंगे 5 देशों की यात्रा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, आठ दिनों की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे. इस दौरान वह ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.
यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी और वह पिछले तीन दशक में यहां आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ वार्ता करेंगे जिसमें मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की जाएगी.
घाना से प्रधानमंत्री मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद व टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर वहां की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया जाएंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
What's Your Reaction?






