PM MODI PODCAST: ‘People By WTF’ पर पीएम मोदी बोले मैं कोई देवता नहीं, मुझसे भी गलतियां होती हैं
PM नरेंद्र मोदी का पोडकास्ट की दुनिया में डेब्यू हो चुका है। पीएम मोदी ने हाल ही में एंटरप्रेन्योर निखिल कामथ को इंटरव्यू दिया है। बता दें ‘People By WTF’ पर पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की।
PM नरेंद्र मोदी का पोडकास्ट की दुनिया में डेब्यू हो चुका है। पीएम मोदी ने हाल ही में एंटरप्रेन्योर निखिल कामथ को इंटरव्यू दिया है। बता दें ‘People By WTF’ पर पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। PM ने कहा कि उनके जीवन का मंत्र यह है कि कभी भी बुरी नीयत से कोई गलत काम न करें। PM ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने एक भाषण दिया, जिसमें मैंने कहा, मैं कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटूंगा और मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा। मैं इंसान हूं जो गलतियां कर सकता हूं, लेकिन मैं कभी भी बुरे इरादे से कुछ गलत नहीं करूंगा। यह मेरे जीवन का मंत्र है। आखिरकार, मैं एक इंसान हूं, कोई भगवान नहीं।
What's Your Reaction?