जेल को CM-PM हाउस बनाना चाहता है विपक्ष- अमित शाह
शाह ने स्पष्ट कहा कि यह विधेयक सभी दलों के लिए निष्पक्षता लाने और लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे जेल को ही CM-PM हाउस बनाना चाहते हैं, ताकि जेल से ही सरकार चला सकें, लेकिन यह लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।
अमित शाह ने कहा कि विपक्ष कोशिश कर रहा है कि अगर कभी उनके नेता जेल जाएं, तो जेल से सरकार चलाने का रास्ता खुला रहे, जिससे जेल को ही मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का कार्यालय बना दिया जाए, और अधिकारी जेल से आदेश लें. शाह ने इस सोच को स्पष्ट रूप से खारिज किया और कहा कि लोकतंत्र की गरिमा के लिए जरूरी है कि गंभीर आरोपों में जेल जाने वाले नेताओं को पद छोड़ना पड़े।
उन्होंने इस बिल पर अधिक जानकारी देते हुए कहा कि 130वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत प्रावधान है कि यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री यदि किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार होते हैं, और 30 दिन से ज्यादा जेल में रहते हैं, तो उन्हें पद छोड़ना होगा। जमानत मिलने के बाद वे दोबारा शपथ लेकर पद संभाल सकते हैं, लेकिन जेल से सरकार नहीं चलाई जा सकती।
विपक्ष की प्रतिक्रिया
विपक्ष ने विधेयक को असंवैधानिक और सत्तारूढ़ सरकार द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग बताकर विरोध किया है, जबकि शाह ने स्पष्ट कहा कि यह विधेयक सभी दलों के लिए निष्पक्षता लाने और लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
Video में सुने अमित शाह ने क्या कुछ कहा है ? - https://youtu.be/5vGLAcFs9I8
What's Your Reaction?