'दावेदारी करने से नहीं, लीडरशिप से मुख्यमंत्री बनते हैं'..., दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज के बयान पर किया कटाक्ष
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को गोहाना पहुंचे। यहां दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई दावा करने से मुख्यमंत्री नहीं बनता, नेतृत्व से मुख्यमंत्री बनता है।
जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को गोहाना पहुंचे। यहां दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई दावा करने से मुख्यमंत्री नहीं बनता, नेतृत्व से मुख्यमंत्री बनता है। दौरे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का बुरा वक्त मीडिया या हम तय नहीं करते, यह जनता तय करती है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बुरे वक्त से हर कोई गुजरता है, यहां तक कि कांग्रेस को भी दस साल तक इंतजार करना पड़ा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकार बनाने के दावे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच साल में और कुछ नहीं कहा, रिकॉर्ड चेक कर लें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के दस साल के क्रूर शासन को लोग भूले नहीं हैं, कैसे उन्होंने मालिकों पर गोलियां चलवाईं और कैसे उन्होंने मारुति कर्मचारियों को पार्क में बंधक बनाकर पीटा। किसानों पर लाठीचार्ज करवाया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भ्रम है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस बार जनता यह भ्रम भी दूर कर देगी।
हमें वोट हमारे संगठन से मिलते हैं, अगर कांग्रेस के वोटर चौधरी देवीलाल को उनकी नीतियों पर वोट देते तो स्थिति बदल जाती। वहीं अनिल विज के सीएम बनने के दावे को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दावे करने से कोई सीएम नहीं बनता, नेतृत्व से सीएम बनता है। सीएम नायब सैनी भी जानते हैं कि अगर वे लाडवा से हार गए तो दिल्ली से पर्ची आएगी, जिसका नाम होगा वही सीएम बनेगा। दावे करने से कोई सीएम नहीं बनता। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जनता तय करेगी कि कौन जीतेगा।
What's Your Reaction?