पूरे हरियाणा में निकाली जाएगी ओपी चौटाला की कलश यात्रा, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पहुंचेंगे तेजा खेड़ा फार्म हाउस
आज यानि 25 दिसंबर को बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त और गुजरात के राज्यपाल आचार्ज देवव्रत तेजाखेड़ा फार्म हाउस में पहुंचकर स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देंगे।
चंद्रशेखर धरणी : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन करने से वंचित रह चुके पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जन को उनके आखिरी दर्शन करवाने के लिए पूरे प्रदेश में कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिससे पूरे प्रदेश के लोग अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सके। वहीं, आज यानि 25 दिसंबर को बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त और गुजरात के राज्यपाल आचार्ज देवव्रत तेजाखेड़ा फार्म हाउस में पहुंचकर स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देंगे।
मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव, कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल, पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल, उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई कई नेताओं ने तेजा खेड़ा फार्म हाउस में पहुंचकर अपना शोक जाहिर किया था। बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का बीती 20 दिसंबर को निधन हो गया था। सिरसा जिले के डबवाली विधानसभा के गांव तेजाखेड़ा में उनके फार्म हाउस पर अंतिम संस्कार किया गया था। चौटाला के निधन के उपरांत देशभर से गणमान्य लोग व राजनीतिज्ञ शोक जताने के लिए तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पहुंच रहे हैं।
प्रदेशभर में निकाली जाएगी कलशयात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के उपरांत उनकी अस्थियों की कलश यात्रा निकाली जाएगी। 27 दिसंबर से लेकर 29 दिंसबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे फतेहाबाद और 11 बजे हिसार यात्रा पहुंचेगी, जिसके प्रभारी उमेद लोहान रहेंगे। इसके पश्चात 12.30 बजे भिवानी, डेढ़ बजे दादरी, ढाई बजे महेंद्रगढ़ नारनौल यात्रा पहुंचेगी, जहां जसबीर ढिल्लो व विजय पंचगामा को प्रभारी बनाया गया है। शाम साढ़े 4 बजे यात्रा रेवाड़ी पहुंचेगी जहां पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुवाई में यात्रा पहुंचेगी।
रात्रि विश्राम गुरुग्राम में होगा। 28 दिसंबर को सुबह 9 बजे गुरुग्राम में डा. राजपाल, साढ़े 10 बजे फरीदाबाद व साढ़े 11 बजे पलवल में देवेंद्र चौहान यात्रा की अगुवाई करेंगे। 12.30 बजे यात्रा मेवात पहुंचेगी जहां रणबीर मंदोला व सुबान खान अगुवाई करेंगे। ढाई बजे यात्रा झज्जर पहुंचेगी जहां कपूर राठी व जितेंद्र राठी अगुवाई करेंगे। 29 दिसंबर को पानीपत से शुरू होगी और जींद, कैथल, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। कुरुक्षेत्र में यात्रा का समापन होगा।
इन राज्यों के तीर्थ स्थलों पर विसर्जित की जाएंगी अस्थियां
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के ही नहीं बल्कि राजस्थान और पंजाब समेत यूपी के किसानों से जुड़े रहे थे। जिस कारण वहां के किसानों ने इच्छा जाहिर की है कि उनकी अस्थियां राजस्थान, पंजाब और यूपी के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर ले जाकर पानी में विसर्जित की जाए। 31 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा के बाद पुष्कर, आनंदपुर साहिब और प्रयागराज में स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियां पानी में विसर्जित की जाएंगी। इसके लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस कलश यात्रा में उनके साथ अदित्य देवीलाल, कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला साथ रहेंगे।
हरिद्वार में किया अस्थि विसर्जन
सोमवार को ओम प्रकाश चौटाला के पोत्र कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला ने हरिद्वार जाकर रस्मों के अनुसार पूजा पाठ करवाया और पवित्र गंगा नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की। उनकी तेरहवीं पर 31 दिसंबर को गांव चौटाला में चौ. साहबराम स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?