फर्जी कॉल, SMS से मिलेगा अब छुटकारा, TRAI ने कर दिया ये इंतजाम

मोबाइल नंबर से मतलब कोई भी मोबाइल नंबर, फिर भले वो किसी एजेंसी का हो या फिर निजी। कहने का मतलब अगर किसी भी निजी मोबाइल नंबर से मार्केटिंग वाले मैसेज

Aug 14, 2024 - 18:24
 416
फर्जी कॉल, SMS से मिलेगा अब छुटकारा, TRAI ने कर दिया ये इंतजाम
Advertisement
Advertisement

तारीख नोट कर लीजिए 1 सितंबर 2024 इस तारीख से आपको और हमें एक बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है (TRAI new rule for spam calls 1 September) इस दिन से फर्जी कॉल्स और स्पैम वाले SMS से एक हद तक छुटकारा मिल जाएगा, पता है आप कहोगे कि कितनी बार ऐसा बता चुके है मगर होता तो कुछ नहीं, चाहे कितना ब्लॉक कर लो, कहीं भी शिकायत कर दो, ऐसे कॉल और SMS आना बंद नहीं होते, ममी फिलम के बिच्छू सरीखे नए-नए पैदा हो जाते हैं, ठीक बात है मगर इस बार प्रबंध किसी ऐप ने या किसी टोल फ्री नंबर ने नहीं किया है।

मार्केटिंग कॉल्स मार्क होंगे

मार्क से मतलब फोन नंबर 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट होगा, मोबाइल नंबर से मतलब कोई भी मोबाइल नंबर, फिर भले वो किसी एजेंसी का हो या फिर निजी। कहने का मतलब अगर किसी भी निजी मोबाइल नंबर से मार्केटिंग वाले मैसेज, स्पैम मैसेज आते हैं तो उस नंबर को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। ऐसा करने के पीछे का कारण सरकार की टेलीमार्केटिंग के लिए जारी की गई नई सीरीज है।

सरकार ने 160 नंबर से स्टार्ट होने वाली एक नई सीरीज चालू की है। प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करने वाली हर एजेंसी और कंपनी को इसी के अंदर अपने आपको रजिस्टर करना होगा, फिर भले वो बैंकिंग हो या इंश्योरेंस या फिर कोई और सेक्टर, कॉल और एसएमएस भी इसी सीरीज से स्टार्ट होने वाले नंबर से जाएंगे। ऐसा करने से एक तो कस्टमर को पहले से ही पता होगा कि कॉल या एसएमएस टेलीमार्केटिंग का है, दूसरा ऐसा होने से फर्जी लिंक और ऑफर्स को पकड़ने में भी मदद मिलेगी।

कहने का मतलब आने वाले 1 सितंबर से कम से कम निजी मोबाइल नंबरों से आने वाले मार्केटिंग और स्पैम कॉल से मुक्ति मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow