अब हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखेगी तीसरी आंख, नियम तोड़ने पर खुद घर पहुंच जाएगा चालान
इस कंट्रोल रूम से अंबाला बॉर्डर से सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक लगाए गए 128 सीसीटीवी कैमरों के जरिए गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी।

चंद्रशेखर धरणी: हरियाणा में हाइवे से गुजरने वाले वाहनों पर अब तीसरी आंख यानि सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालक का खुद ही ऑटोमेटिक तरीके से चालान हो जाएगा। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने करनाल स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम से अंबाला बॉर्डर से सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक लगाए गए 128 सीसीटीवी कैमरों के जरिए गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी।
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े कैमरे
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस की ओर से पहल की गई है। हरियाणा पुलिस ने इस हाइवे के 19 स्थानों पर 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनमें से 9 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनेशन (एएनपीआर) कैमरे और 10 स्थानों पर सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एएनपीआर कैमरों को हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे वाहनों का रिकॉर्ड प्राप्त हो सके।
आधुनिक तकनीक से लैस कैमरे
डीजीपी कपूर ने बताया कि एनएच-44 पर 72 एएनपीआर, 38 सर्विलांस और 18 एविडेंस कैमरे लगाए गए हैं, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। इन कैमरों के शुरू होने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में सुरक्षा की भावना को भी बल मिलेगा, क्योंकि कैमरों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल वाहनों, चोरी किए वाहनों आदि बारे अलर्ट नियंत्रण कक्ष में स्वतः ही पहुंच जाएगा। इसकी सूचना आवश्यकतानुसार पुलिस थानों में भी भेजी जाएगी।
10 जिलों में इंस्टॉल किए कैमरे
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया हरियाणा में अब तक 10 जिलों में इस प्रकार के कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इन जिलों में यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत, रोहतक, पंचकूला, गुरूग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं. इसके अलावा जिला गुरुग्राम में ड्रोन के माध्यम से भी चालान किए जाते हैं, ताकि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित की जा सके।
“निर्धारित गति से चलाए वाहन”
डीजीपी कपूर ने आमजन से अपील में कहा कि आमजन को सड़कों को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए और वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाना चाहिए। हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, लोग इनमें भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय लोग मोबाइल फोन आदि का भी इस्तेमाल न करें। व्यक्ति की मामूली लापरवाही न केवल उनके स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।
What's Your Reaction?






