पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज से नामांकन, 13 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हो गई थी।
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, नामांकन की यह प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और इसका रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
इन सभी चारों सीटों में से तीन सीटों पर चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख तय हुई है, उनमें बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा शामिल हैं।
बता दें कि कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हो गई थी।
4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुके हैं। साथ ही पार्टियों की ओर से चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं गौरतलब हो कि इन चार विधानसभा सीटों पर 6 लाख 96 हजार मतदाता मतदान करेंगे।
What's Your Reaction?