प्रेस काउंसिल लोगो शब्द का कोई भी स्थानीय या सरकारी संगठन व निकाय अपने पंजीकरण करवाने के लिए नहीं कर सकता उपयोग

इस संबंध में मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को प्रेषित अर्द्ध सरकारी पत्र में कहा गया है कि भारतीय प्रेस परिषद एक वैधानिक निकाय है जिसका गठन प्रेस कौंसिल अधिनियम 1978 के तहत प्रेस की स्वतंत्रता, समाचार पत्रों तथा भारत में समाचार एजेंसियों के मानदंडों को बनाए रखने व सुधार करने के उद्देश्य से किया गया था।

Nov 6, 2024 - 15:52
 6
प्रेस काउंसिल लोगो शब्द का कोई भी स्थानीय या सरकारी संगठन व निकाय अपने पंजीकरण करवाने के लिए नहीं कर सकता उपयोग
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि प्रेस कौंसिल या हिंदी अनुवाद भारतीय प्रेस परिषद लोगो शब्द का उपयोग कोई भी स्थानीय या सरकारी संगठन व निकाय अपना पंजीकरण करवाने के लिए नहीं कर सकता।

इस संबंध में मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को प्रेषित अर्द्ध सरकारी पत्र में कहा गया है कि भारतीय प्रेस परिषद एक वैधानिक निकाय है जिसका गठन प्रेस कौंसिल अधिनियम 1978 के तहत प्रेस की स्वतंत्रता, समाचार पत्रों तथा भारत में समाचार एजेंसियों के मानदंडों को बनाए रखने व सुधार करने के उद्देश्य से किया गया था।

परिषद का सचिवालय सूचना भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स लोधी रोड नई दिल्ली में स्थित है। इसकी न तो किसी भी राज्य में शाखा है और न ही इसी नाम से अपनी तरफ से कार्य करने के लिए किसी को अधिकृत किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि ऐसे कई मामले संज्ञान में आए हैं कि अन्य प्रैस संगठनों द्वारा प्रेस कौंसिल शब्द का उपयोग किया जा रहा है जो न केवल भारतीय प्रेस परिषद के संस्थागत मूल्यों का न केवल निरादर करता है बल्कि प्रेस कौंसिल शब्द का यूनिक डोमिन पर उल्लंघन भी करता है।

विधि मामलों के विभाग की भी राय है कि किसी अन्य संगठन द्वारा प्रेस कौंसिल शब्द का उपयोग केंद्र सरकार की अनुमति के बिना किया जाता है तो यह प्रतीक एवं नाम (अनुचित उपयोग रोकथाम) अधिनियम 1950 की धारा (3) के साथ पढ़ी जाने वाली प्रविष्टि 7(ii) का उल्लंघन भी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow