अमृतसर से हथियार तस्करी और हवाला कारोबार से जुड़े नाै आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाकर इस बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अंतरराष्ट्रीय नार्को-आर्म्स मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-आर्म्स मॉड्यूल और एक अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाकर इस बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अंतरराष्ट्रीय नार्को-आर्म्स मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से 5 अत्याधुनिक ग्लॉक और चीनी पिस्तौल और एक किलो हेरोइन भी बरामद की है, तो वहीं दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े एक नार्को-हवाला नेटवर्क में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से नौ लाख सत्तर हजार की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है।
What's Your Reaction?






