BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली केस में नया मोड़, हनीट्रैप का खुलासा
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन बड़ौली पर लगे दुष्कर्म के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। मामले में आरोपी रॉकी मित्तल की ओर से आरोपी महिला और अमित बिंदल समेत 6 लोगों पर हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाया गया है।

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन बड़ौली पर लगे दुष्कर्म के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। मामले में आरोपी रॉकी मित्तल की ओर से आरोपी महिला और अमित बिंदल समेत 6 लोगों पर हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाया गया है। पंचकूला सेक्टर-5 के थाने में दर्ज करवाए गए मामले में रॉकी मित्तल ने महिला और उसके साथियों पर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन बड़ौली को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रॉकी मित्तल की शिकायत पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
आरोप है कि इन्होंने हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडौली से 50 लाख रुपये की डिमांड की थी, जिसके लिए रॉकी मित्तल को माध्यम बनाया गया। ऐसा न करने पर झूठे तौर से हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी गई। ब्लैकमेल करने के लिए झूठा केस बनाया गया। रॉकी मित्तल की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि इन आरोपियों का पूरा संगठित आपराधिक समूह है, जो नामचीन लोगों को झूठे केस की धमकी देकर और ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करता है। ये उनकी एआई द्वारा फर्जी अश्लील सीडी भी तैयार करते हैं और जब लोग पैसे नहीं देते हैं और तो फिर ये पुलिस में जाकर झूठी एफ़आईआर दर्ज करा देते हैं। रॉकी मित्तल ने बताया कि आरोपियों ने मोहन लाल बडौली को दिल्ली और गोवा जैसे अन्य स्थानों पर भी जाल बिछाकर फंसाने की कोशिश की थी।
राजनीतिक दवाब में बनाया मामला
रॉकी मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अमित बिंदल के राजनीतिक दबाव में यह मामला बनाया गया है। शिकायत में अमित बिंदल को मास्टरमाइंड बताया है। रॉकी मित्तल ने बताया कि उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। रॉकी मित्तल ने अपने जान-माल की सुरक्षा की चिंता जताई है। मित्तल ने कहा है कि आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। रॉकी मित्तल ने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।
महिला की साथी ने किया था इंकार
मामले में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की साथी महिला मित्र ने मोहन लाल बड़ोली और रॉकी मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मीडिया के सामने आते हुए मामले को झूठा बताया था। महिला ने कहा था कि सात जुलाई 2023 को उसकी दोस्त ने मुझे कहा था कि मेरे बॉस के साथ घूमने के लिए कसौली चलते हैं। वहां राकी मित्तल से मुलाकात हुई थी। उस रात मैं, मेरी दोस्त और उसका बॉस वहीं रुके और अगली सुबह वापस चले गए। एफआईआर में मेरा नाम गलत तरीके से डाला गया है। महिला ने कहा था कि वह मोहन लाल बडौली से कभी नहीं मिली। उसकी दोस्त और उसके बॉस का कोई टिकट और चेयरमैन का मामला है, जिसके बारे में उसे पूरी जानकारी नहीं है। बडौली को उसने कभी भी होटल में नहीं देखा। मीडिया में आने के बाद उसने उनका फोटो देखा है।
'दिया था पैसे का लालच'
महिला ने कहा था कि अगर कुछ गलत होता तो तुरंत एफआईआर दर्ज करवाने जाते। इतने समय बाद केस दर्ज करवाने का औचित्य नहीं है। यह केवल दबाव बनाने की साजिश है। किसी लालच के लिए यह आरोप लगाए गए हैं। युवती ने कहा कि उसकी दोस्त ने उस पर दबाव बनाया। वह कह रही थी कि इसके लिए पैसे मिलेंगे, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया।
यह था मामला
13 दिसंबर को एक महिला ने हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। उसने कसौली के एक होटल में गैंगरेप होने की बात कही थी, जिसके बाद मामला चर्चा में आया। महिला ने वर्ष 2023 में गैंगरेप की बात कही थी।
What's Your Reaction?






