ChatGPT में आया नया ग्रुप फीचर, फ्री में मिलकर कर पाएंगे चैट, जानें कैसे ?
OpenAI ने ChatGPT में एक ग्रुप चैट फ़ीचर शुरू किया है। इसे जापान और न्यूज़ीलैंड जैसे देशों में टेस्ट किया जा रहा था और अब इसे दुनिया भर के यूज़र्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
ChatGPT : लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार ChatGPT ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ग्रुप चैट फीचर उपलब्ध करा दिया है। अब यूज़र्स एक ही चैट में 20 तक लोगों को जोड़ सकते हैं, जहाँ सभी मिलकर रिसर्च से लेकर ट्रिप प्लानिंग तक हर तरह के काम एक साथ कर पाएंगे। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ChatGPT खुद भी इस ग्रुप का हिस्सा रहेगा और जरूरत पड़ने पर एक गाइड की तरह सुझाव देता रहेगा। यह फीचर पहले न्यूज़ीलैंड, जापान और साउथ कोरिया जैसे देशों में टेस्ट किया गया था और अब इसे दुनियाभर में लॉन्च कर दिया गया है।
फीचर कैसे करता है काम?
ChatGPT के अनुसार, यह फीचर दोस्तों, परिवार या ऑफिस टीम को एक साझा वर्कस्पेस में जोड़ता है, जहाँ सभी मिलकर आइडिया साझा कर सकते हैं, प्लान डिस्कस कर सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं। ग्रुप बनाने के लिए आपको ऐप के टॉप कॉर्नर पर दिख रहे पीपल आइकन पर टैप करना होगा। वहां से एक शेयरेबल लिंक तैयार हो जाएगा। कोई भी ChatGPT यूज़र इस लिंक को ओपन करके ग्रुप में शामिल हो सकता है और फिर बाकी सदस्यों की तरह मैसेज भेजकर बातचीत में हिस्सा ले सकता है।
स्मार्ट तरीके से काम करेगा ChatGPT
जैसे ही ग्रुप तैयार होता है, ChatGPT सक्रिय होकर आपके कामों में मदद करने लगता है — चाहे वह यात्रा की प्लानिंग हो, पैकिंग की लिस्ट बनाना हो या कोई अन्य आइडिया तैयार करना। ग्रुप का कोई भी सदस्य बातचीत के दौरान ChatGPT को टैग करके उससे सलाह मांग सकता है।
यह भी पढ़ें : Meta की एक गलती, 3.5 अरब WhatsApp यूजर्स के लिए खतरे की...
इस फीचर के लिए ChatGPT को खास तरह के सोशल बिहेवियर से ट्रेन किया गया है, ताकि वह खुद तय कर सके कि किस वक्त बोलना है और कब बातचीत में दखल नहीं देना। चैट को बाधित किए बिना प्रतिक्रिया देने के लिए यह इमोजी का इस्तेमाल भी कर सकता है।
What's Your Reaction?