New Zealand : सिख समुदाय के नगर कीर्तन का विरोध, जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज ने जताया ऐतराज
न्यूजीलैंड के साउथ ऑकलैंड में सिख समुदाय द्वारा निकाले जा रहे नगर कीर्तन का विरोध जताया गया जो कि सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बन गया है। प्रदर्शनकारियों ने नगर कीर्तन का रास्ता रोककर नारेबाजी की साथ ही उन्होंने माओरी संस्कृति से जुड़ा पारंपरिक ‘हाका’ प्रदर्शन भी किया और हाथों में बैनर लहराए जिनपर लिखा हुआ था 'This is New Zealand... Not India' ( यह न्यूजीलैंड है... भारत नहीं)।
इस घटना के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसको देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर वापस भेज दिया जिसके बाद बिना कोई अप्रिय घटना हुए नगर कीर्तन श्री गुरुद्वारा साहिब में लौट गया।
ऑकलैंड में हुए नगर कीर्तन के इस विरोध को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में सिख समुदाय के लोग काफी लंबे समय से रह रहे हैं, टैक्स भी देते हैं और न्यूजीलैंड की तरक्की में योगदान भी दे रहे हैं।
इतना ही नहीं जब कोविड-9 महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही थी तब भी वहां गुरुद्वारों की ओर से सेवा दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी शरारती तत्वों को ऐसा नहीं
What's Your Reaction?