रंजीत सिंह ढडरियांवाला पर नई FIR हुई दर्ज, जानें क्यों ?
जहां करनाल की एक 22 साल की लड़की अपने परिवार के साथ श्री परमेश्वर द्वार साहिब गई थी, 22 अप्रैल 2012 को लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई।
रंजीत सिंह ढडरियांवाला पर 2012 के एक मामले में FIR दर्ज की गई है, रंजीत सिंह ढडरियांवाला के खिलाफ बलात्कार और हत्या के आरोपों के साथ एक नई FIR दर्ज की गई है। 302, 376 और 506 धारा के तहत दर्ज केस किया गया है। आपको बता दें कि यह मामला 2012 का है और जहां करनाल की एक 22 साल की लड़की अपने परिवार के साथ श्री परमेश्वर द्वार साहिब गई थी, 22 अप्रैल 2012 को लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई।
जिसके बाद लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसे जहर देकर मार दिया गया। पीड़िता के परिवार के सदस्यों द्वारा एक याचिका दायर की गई।
सोशल मीडिया पर VIDEO जारी कर रखी अपनी बात
दूसरी तरफ रंजीत सिंह ढडरियांवाले ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उन पर लगे आरोपों को लेकर हैरानी जताई, और खुद को निर्दोष बताया।
What's Your Reaction?