नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 129वीं जयंती आज...PM मोदी शेयर की खास यादें

सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेताजी का जीवन और उनके आदर्श हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।

Jan 23, 2026 - 12:01
Jan 23, 2026 - 12:01
 7
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 129वीं जयंती आज...PM मोदी शेयर की खास यादें
Netaji Subhas Chandra Bose 129th birth anniversary

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी का जीवन, उनका साहस और उनके आदर्श उन्हें निरंतर प्रेरणा देते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नेताजी से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभवों और सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों को भी साझा किया।

‘ई-ग्राम विश्वग्राम योजना’ और नेताजी से प्रेरणा

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की गई अपनी पोस्ट में ‘ई-ग्राम विश्वग्राम योजना’ का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2009 को शुरू की गई यह योजना गुजरात के आईटी क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का दूरदर्शी चिंतन उन्हें हमेशा से प्रेरित करता रहा है और यही प्रेरणा इस पहल के पीछे भी रही।

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी ने शेयर किए कई खास पल, बोले- नेताजी  से हमेशा मिली प्रेरणा ...

हरिपुरा से जुड़ी ऐतिहासिक स्मृतियाँ

प्रधानमंत्री मोदी ने हरिपुरा का जिक्र करते हुए एक भावनात्मक क्षण साझा किया। उन्होंने बताया कि यह वही स्थान है जिसका नेताजी बोस के जीवन में विशेष महत्व रहा है।

प्रधानमंत्री ने लिखा कि हरिपुरा के लोगों द्वारा किया गया स्वागत और उसी मार्ग पर निकाला गया जुलूस, जिस पर कभी नेताजी चले थे, उनके लिए कभी न भूलने वाला अनुभव है।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी की श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। वे लखनऊ के हजरतगंज स्थित नेताजी सुभाष चौक पहुँचे और स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

‘भारत माता के महान सपूत’ को नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम लेते ही हर भारतीय के मन में उनका विराट और प्रेरणादायक व्यक्तित्व उभर आता है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी का साहसिक नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की ओर से नेताजी के श्रीचरणों में नमन किया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में सुबह हुई हल्की बारिश, ठंड बढ़ने के आसार...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow