जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, बाढ़ और बारिश से बिगड़े हालात, 4 लोगों की मौत
मूसलाधार बारिश के बीच यहां कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो रही हैं जिस कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार कुदरत का कहर दिख रहा है, किश्तवाड़ और कठुआ के बाद अब डोडा में भारी बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर है। नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से आसपास के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, लोगों की मदद के लिए NDRF और SDRF की टीमों को तैनात कया गया है।
वहीं भारी बारिश की वजह से ऊधमपुर और रियासी में कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, उधर रामबन इलाके में भी बारिश के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। मूसलाधार बारिश के बीच यहां कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो रही हैं जिस कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं।
What's Your Reaction?