‘National Startup Day’ पर PM मोदी ने कहा - नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि रोजगार पैदा करने वाले बन रहे हैं युवा

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम बीते एक दशक में सीमित सोच से निकलकर देश के विकास का अहम आधार बन चुका है।

Jan 16, 2026 - 16:57
Jan 16, 2026 - 16:58
 17
‘National Startup Day’ पर PM मोदी ने कहा - नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि रोजगार पैदा करने वाले बन रहे हैं युवा

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम बीते एक दशक में सीमित सोच से निकलकर देश के विकास का अहम आधार बन चुका है। ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे नए और विकसित भारत के भविष्य की नींव बताया।

विज्ञान भवन से भारत मंडपम तक का सफर

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के स्टार्टअप फाउंडर्स और इनोवेटर्स भारत के उज्ज्वल भविष्य की झलक हैं। उनका उत्साह और नवाचार देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। PM मोदी ने स्टार्टअप आंदोलन की शुरुआती यात्रा को याद करते हुए बताया कि करीब 10 साल पहले इसकी शुरुआत विज्ञान भवन में हुई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज स्टार्टअप्स की संख्या और प्रभाव इतना बढ़ गया है कि आयोजन स्थल विज्ञान भवन से भारत मंडपम तक पहुंच गया। हालात यह हैं कि अब भारत मंडपम जैसे विशाल केंद्र में भी जगह कम पड़ने लगी है।

10 साल में स्टार्टअप इंडिया बना क्रांति, पीएम मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां

युवा इनोवेटर्स की सराहना की - PM मोदी

PM मोदी ने बताया कि यह परिवर्तन केवल स्थान बदलने का नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती नवाचार क्षमता और वैश्विक मंच पर स्टार्टअप्स की मजबूत पहचान का प्रतीक है। उन्होंने युवा इनोवेटर्स के साहस और सोच की खुले दिल से सराहना की।

स्टार्टअप इंडिया के पूरे हुए 10 साल 

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होना सिर्फ एक सरकारी योजना की सफलता नहीं है, बल्कि यह लाखों युवाओं के सपनों के साकार होने की कहानी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक दशक पहले व्यक्तिगत प्रयास और इनोवेशन के लिए सीमित अवसर थे। सरकार ने उन चुनौतियों को स्वीकार किया, स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की और युवाओं को आगे बढ़ने का मंच दिया।

नौकरी मांगने से नौकरी देने की सोच

PM मोदी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया ने देश में मानसिकता बदली है। आज युवा सिर्फ नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि रोजगार पैदा करने वाले बन रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।