UP में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का राष्ट्रीय जंबूरी, 61 साल बाद उत्तर प्रदेश में होगा आयोजन
CM योगी ने कहा कि, 61 वर्षों बाद यूपी को को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की समीक्षा बैठक की, इसका आयोजन 23 से 29 नवम्बर तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में किया जाएगा।
इसी को लेकर CM योगी ने कहा कि, 61 वर्षों बाद यूपी को को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की दक्षता, व्यवस्था, सुरक्षा और आतिथ्य क्षमता का परिचायक बने।
साथ ही उन्होंने महाकुंभ की तर्ज पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, स्वास्थ्य, आवास, खानपान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाओं के ध्यान रखने के निर्देश दिए, इस आयोजन में देश के कई राज्यों से 28 से 29 हजार स्काउट्स एवं गाइड्स, विदेशों से लगभग 1 हजार से 2 हजार प्रतिभागी और करीब 5 हजार स्वयंसेवक और स्टाफ सदस्य शामिल होंगे।
What's Your Reaction?