अमेरिका में धरा गया खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया, FBI ने किया गिरफ्तार
अब उसे दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए भारत लाया जा रहा है। हैप्पी पासिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया गया है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियां उसे जल्द भारत लाने की प्रक्रिया पूरी कर रही हैं। हैप्पी पासिया को 17 अप्रैल को FBI और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (आईसीई) के संयुक्त अभियान में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था।
अब उसे दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए भारत लाया जा रहा है। हैप्पी पासिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।
पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लगातार अमेरिकी अधिकारियों के साथ खुफिया जानकारी साझा कर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं। एनआईए ने सितंबर 2024 में चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा था वह 2023 से 2025 के बीच पंजाब में 16 से ज़्यादा आतंकी घटनाओं में शामिल था, जिसमें 14 ग्रेनेड हमले, एक IED विस्फोट और एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमला शामिल है। इनमें से कई हमले पुलिस स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक हस्तियों के घरों को निशाना बनाकर किए गए।
What's Your Reaction?






