NIA ने CRPF के एक जवान को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हुई गिरफ्तारी
आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 6 जून तक हिरासत में भेज दिया है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की धरपकड़ जारी है, इसी बीच NIA ने जासूसी के आरोप में CRPF के एक जवान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 6 जून तक हिरासत में भेज दिया है।
मामले में CRPF की ओर से एएसआई मोतीराम जाट को बर्खास्त कर दिया गया है, जवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराता था, मोतीराम जाट दो-तीन वर्षों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों के संपर्क में था और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को मुहैया करा रहा था।
What's Your Reaction?






