देशभर में आज NEET-PG 2025 की परीक्षा
आज देशभर में NEET-PG 2025 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी.
आज देशभर में NEET-PG 2025 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एनबीई की ओर से विशेष निर्देश भी जारी किए हैं. नीट पीजी सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक कंप्यूटर आधारित में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए सुबह साढ़े आठ बजे तक ही परीक्षार्थियों पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा के दौरान सेंटर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, साथ ही नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
What's Your Reaction?