स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, मेवात और भरतपुर में की छापेमारी
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले मेवात और डीग में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. छापेमारी में पुलिस ने 18 अवैध हथियार, 14 देसी कट्टे और एक राइफल के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए. 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंग से जुड़े थे.
इस ऑपरेशन में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें हथियार बनाने वाले और सप्लाई करने वाले शामिल हैं. क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि मेवात और डीग में घरों में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और फैक्ट्री पर छापेमारी की. क्राइम ब्रांच की जांच में यह भी सामने आया कि ये गैंग हथियारों के दम पर एक्सटॉर्शन का धंधा भी चला रहा था. डीग, राजस्थान में ट्रकों को रोककर हथियारों के दम पर उगाही की जाती थी.
What's Your Reaction?