NDA या INDIA 9 राज्य की 12 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, क्या होगा राज्यसभा चुनाव का नया समीकरण?

राज्यसभा की 12 सीटों के चुनावी दंगल का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने 9 राज्यों की 12 सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है

Aug 9, 2024 - 16:32
 9
NDA या INDIA 9 राज्य की 12 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, क्या होगा राज्यसभा चुनाव का नया समीकरण?

राज्यसभा की 12 सीटों के चुनावी दंगल का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने 9 राज्यों की 12 सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है, चुनाव 3 सितंबर को होगा. लोकसभा चुनाव के बाद 9 राज्यों में होने वाले इन चुनावों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। इस बार का मुकाबला सिर्फ सीटों का नहीं, बल्कि सत्ता का भी है। तो आइए, पहले जानते हैं कि क्या होगा इस राज्यसभा चुनाव का नया समीकरण और कौन सी पार्टी किस पर भारी पड़ सकती है?

इन राज्यों में होना है चुनाव 

ये चुनाव हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा में होगा. दरअसल, पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 10 सदस्यों के लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की सीटें खाली हो गई थीं, और इसके अलावा 2 सांसदों ने इस्तीफा भी दे दिया था.. जिनपर अब चुनाव होना है. इन 12 सीटों में से 7 सीटें पहले बीजेपी के पास थीं। वहीं कांग्रेस के पास हरियाणा और राजस्थान की एक-एक सीट जबकि बीआरएस, बीजेडी, और आरजेडी के पास भी एक-एक सीट थी।

NDA का महाराष्ट्र और बिहार पर ज्यादा फोकस 

लोकसभा चुनाव में NDA और INDIA गठबंधन में हुई कांटे की टक्कर के बाद सभी पार्टियां केंद्र में अपना-अपना नंबर गेम मजबूत करने में लगी है और ये मुकाबला राज्यसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। इस बार बीजेपी को सबसे ज्यादा उम्मीदें महाराष्ट्र, बिहार, और हरियाणा से हैं। महाराष्ट्र में एनडीए की मजबूत पकड़ है, और यहां की दोनों सीटें फिर से जीतने पर बीजेपी को पूरा भरोसा है। बिहार में भी बीजेपी एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के साथ अपना समीकरण मजबूत करने की तैयारी में है। 

INDIA ब्लॉक लगा रहा पूरी ताकत 

विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक भी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रहा है। खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा, और तेलंगाना में विपक्ष, NDA को मात देने की पूरी तैयारी में हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की भी कोशिश रहेगी कि वे एक सीट बीजेपी से छीन लें, हालांकि यह चुनौती आसान नहीं होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow