म्यांमार: भूकंप से तबाही, भारत ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. म्यांमार में देर रात 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया.

म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. म्यांमार में देर रात 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया. म्यांमार की सैन्य सरकार की मानें तो भूकंप अब तक करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. उधर बांग्लादेश, चीन और अफ्गानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान हिंडन वायुसेना स्टेशन से म्यांमार के लिए उड़ान भरी. भारत की ओर से म्यांमार के लिए राहत सामग्री भेजी गई. 15 टन राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं.
What's Your Reaction?






