PVR, INOX में 99 रुपये में मिलेगी 20 सितंबर को मूवी टिकट, ऐसे करें बुक

सिर्फ 99 रुपये में मूवी टिकट मिलेगी। 20 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन लगभग सभी सिनेमाघर अपने ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर यह ऑफर देंगे।

Sep 18, 2024 - 11:13
 204
PVR, INOX में 99 रुपये में मिलेगी 20 सितंबर को मूवी टिकट, ऐसे करें बुक
Advertisement
Advertisement

अगर आपको हाल फिलहाल में फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अब आप 99 रुपये में कोई भी फिल्म का टिकट खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत चाहे पीवीआर हो या सिनेपोलिस, आपको सब 300-400 रुपये में मिल जाएगा।

सिर्फ 99 रुपये में मूवी टिकट मिलेगी। 20 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन लगभग सभी सिनेमाघर अपने ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर यह ऑफर देंगे। 99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप BookMyShow, PVR Cinemas, Paytm, Inox, Cinepolis, Carnival ऑनलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आपको ऑफर दिख जाएंगे।

जानें कैसे पाएं ऑफर

सबसे पहले आपको ऐप में जाकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी। इसके बाद मूवी सेलेक्ट करें और डेट में सिर्फ 20 सितंबर सेलेक्ट करें। इसके बाद बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें (कीमत 99 रुपये दिख रही है)। - अब सीट चुनें और पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट के बाद आपकी सीट बुक हो जाएगी।

इस बात का रखें ध्यान

आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिल जाएगी. लेकिन प्रति थिएटर अतिरिक्त चार्ज (टैक्स, हैंडलिंग चार्ज) देना होगा.

ऑफलाइन 99 रुपये की मूवी टिकट कैसे पाएं?

अगर आप ऑफलाइन 99 रुपये की मूवी टिकट खरीदना चाहते हैं तो सिनेमा डे पर अपने नजदीकी सिनेमाघर जाएं. वहां टिकट काउंटर पर जाएं और अपनी सीट और समय बताकर टिकट बुक करें.

कहां मिलेगा ये ऑफर?

आपको बता दें कि ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और कई अन्य मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है. हालांकि, ये थिएटर की नियम और शर्तों पर भी निर्भर करेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow