मां-बेटी ने एक साथ हासिल की डिग्री, छोटी उम्र में शादी के कारण छूट गई थी पढ़ाई
महिला की जल्दी शादी होने के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थी। बता दें कि महिला की बेटी बचपन से ही दृष्टिहीन थी
पंजाब के जालंधर में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपनी पढ़ाई पूरी की और डिग्री हासिल की। महिला की जल्दी शादी होने के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थी। बता दें कि महिला की बेटी बचपन से ही दृष्टिहीन थी जिसके बाद भी उसने हार नहीं मानी और अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए ब्रेल भाषा सीखी और ऑडियो-बुक बनाना शुरू किया।
मनप्रीत कौर ने बताया कि उसने अपनी बेटी की पढ़ाई पूरी करवाने के लिए जो कि दृष्टिहीन है उसके लिए उसने ब्रेल भाषा सीखी जिसके बाद बेटी को पढ़ाने के साथ साथ उसे भी अपनी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा जागी जिसके बाद उसने और उनकी बेटी दोनों ने लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में एडमिशन लिया और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में डिग्री हासिल की।
What's Your Reaction?