हरियाणा में आचार संहिता के दौरान 10 लाख से ज्यादा की जब्ती, वाहन चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी

आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए तथा लगातार कार्रवाई करते हुए डबवाली पुलिस की एएनसी स्टाफ टीम ने नाका चौटाला बॉर्डर पर क्रेटा कार में सवार कपिल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी बणी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लाख रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Sep 18, 2024 - 13:30
 16
हरियाणा में आचार संहिता के दौरान 10 लाख से ज्यादा की जब्ती, वाहन चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
Advertisement
Advertisement

डबवाली पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर डबवाली जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए तथा लगातार कार्रवाई करते हुए डबवाली पुलिस की एएनसी स्टाफ टीम ने नाका चौटाला बॉर्डर पर क्रेटा कार में सवार कपिल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी बणी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लाख रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली एवं एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई रणजोध सिंह व एएसआई दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ चौटाला बॉर्डर पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान शक के आधार पर एक कार को रोककर उसकी जांच की गई तो चालक उससे बरामद 10 लाख रुपए की भारतीय मुद्रा के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

पुलिस ने बरामद नकदी व वाहन को कब्जे में लेकर एसएसटी को सौंप दिया है। टीम के साथ मिलकर जब्ती की गई और बाद में प्राप्त धनराशि को राजकोष में जमा करा दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow