मानसून ने उत्तर भारत में मचाई भारी तबाही, सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश हुआ प्रभावित
पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है वहीं आज बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में इस बार के मॉनसून में भारी तबाही हुई है, कल भी देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लोगों के लापता होने की खबर है वहीं 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बादल फटने की वजह से चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद को बंद कर दिया गया है।
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही में घरों तक में पानी घुस गया है। टोंक-चित्तौड़गढ़ में बारिश से हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है वहीं आज बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है।
What's Your Reaction?