हरियाणा उम्मीदवारों की घोषणा पर बोले मोहन लाल बड़ौली, कहा - अभ नहीं घोषित होंगे नाम, ग्राउंड लेवल से लिया जा रहा फीडबैक
हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने का समय ही बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम तय करने पर लगे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने का समय ही बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम तय करने पर लगे हैं। वहीं, एक दशक से प्रदेश में सरकार चला रही बीजेपी कब उम्मीदवारों की घोषणा करेगी, इस बात पर सभी की नजर टिकी हुई है।
अभी चल रही है प्रक्रिया - बड़ौली
वहीं, इसे लेकर ही आज हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा, "कि लंबी सूची थी, सभी का सर्वे हो रहा है। ग्राउंड लेवल से फीडबैक लिया जा रहा है। उसके बाद अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा। भाजपा में एक प्रक्रिया के तहत ही उम्मीदवारों का चयन होता है। ऐसे में अभी सूची आने की कोई संभावना नहीं है। नामों पर चर्चा करके ही केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा।
What's Your Reaction?