बजरंग पूनिया के शंभू बॉर्डर के बयान पर मंत्री कृष्ण बेदी की सलाह, बोले-शंभू बॉर्डर के साथ एक बार बांग्लादेश भी जाकर आएं

उन्होंने कहा कि अब भूपेंद्र हुड्डा ,दीपेंद्र हुड्डा रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा इन सब ने बोलना बंद कर दिया है, अब बजरंग पूनिया ने बोलना शुरू किया है। 

Dec 11, 2024 - 17:31
 205
बजरंग पूनिया के शंभू बॉर्डर के बयान पर मंत्री कृष्ण बेदी की सलाह, बोले-शंभू बॉर्डर के साथ एक बार बांग्लादेश भी जाकर आएं
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी : शंभू बॉर्डर पर लगातार धरना दे रहे किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस की ओर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया की ओर से शंभू बॉर्डर जाने का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने उन्हें सलाह दी है। बेदी ने कहा कि बजरंग पूनिया कांग्रेस के नेता हैं, उन्हें शंभू बॉर्डर जाने से किसी ने नहीं रोका है, लेकिन वह एक बार बांग्लादेश में भी जाकर वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को भी देखकर आएं। उन्होंने कहा कि अब भूपेंद्र हुड्डा ,दीपेंद्र हुड्डा रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा इन सब ने बोलना बंद कर दिया है, अब बजरंग पूनिया ने बोलना शुरू किया है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा की बिनैन खाप हो या दूसरी खाप हर कोई कह रहा है कि प्रदेश ने और केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए जितना काम किया है उतना किसी ने नहीं किया। हरियाणा के किसानों के संगठन भी कह रहे हैं कि हम इस आंदोलन में साथ नहीं आएंगे। यदि बजरंग पुनिया अगर जाना चाहते हैं तो वह जाए यह भारत देश आजाद है कोई भी कहीं जा सकता है। 

वन नेशन वन इलेक्शन पर कृष्ण बेदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनका यह विजन था कि देश में एक ही इलेक्शन होना चाहिए, जिससे समय पैसा और काफी चीज बचती है। वरना पूरे 5 साल आचार संहिता में ही गुजर जाते हैं, कभी कहीं आचार संहिता लगती हैं तो कभी कहीं, जिसके कारण विकास कार्य बाधित होते हैं। मुझे लगता है कि इसी सेशन में यह बिल आएगा और सब इसका समर्थन करेंगे।  

विपक्ष के कुछ सदस्यों की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर कृष्ण बेदी कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है। विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी भी रही है और लंबे समय तक रही है, लेकिन रचनात्मक सहयोग भारतीय जनता पार्टी ने हरदम किया है। कांग्रेस को विपक्ष रास नहीं आ रहा इसीलिए वह इस तरह के अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। ईवीएम को लेकर कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए जाने को लेकर बेदी ने कहा कि कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि झारखंड में वह चुनाव कैसे जीते ? हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा वरुण मुलाना कुमारी शैलजा, जयप्रकाश चुनाव कैसे जीते ? कांग्रेस का सदा यही रहा है कि कड़वा कड़वा थू थू मीठा-मीठा गप गप। यह केवल ईवीएम का ही रोना होते हैं, जबकि जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow