हमीरपुर में 10 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला, पांच कंपनियां लेंगी युवाओं के साक्षात्कार

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी) घुमारवीं में सीनियर आईटी फैकल्टी के एक पद और जूनियर फैकल्टी के 2 पदों को भरने के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे।

Mar 6, 2025 - 19:30
Mar 6, 2025 - 19:31
 21
हमीरपुर में 10 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला, पांच कंपनियां लेंगी युवाओं के साक्षात्कार
Advertisement
Advertisement

जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 10 मार्च को सुबह साढे दस बजे से मिनी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें पांच कंपनियां विभिन्न पदों के लिए पात्र युवाओं के साक्षात्कार लेंगी।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी सुकम पॉवर सिस्टम लिमिटेड में आईटीआई फ्रैशर्स के 25 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए किसी भी ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी) घुमारवीं में सीनियर आईटी फैकल्टी के एक पद और जूनियर फैकल्टी के 2 पदों को भरने के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी एमसीए, एमएससी-आईटी, एमएससी-सीएस, बीसीए, बीएससी-आईटी, पीजीडीसीए और बीकॉम विद टैली में से कोई भी डिग्री या डिप्लोमाधारक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो।

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बद्दी की ऑरो स्पिनिंग मिल्स में भी ट्रेनी के 50 पद भरे जाएंगे। इनके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं या 12वीं पास, आईटीआई या अन्य डिप्लोमा रखी गई है। आवेदक की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच हो।  

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आनंद ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड हमीरपुर में सेल्स अधिकारी के 3 पदों के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके लिए महिला या पुरुष आवेदक स्नातक होना चाहिए।  

एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा भी सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं।  

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.