अलकनंदा नदी में गिरी मिनी बस, हादसे में 3 की मौत, कई घायल, 9 लोग लापता
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा प्रबन्धन, एसडीआरएफ और आई.डी.बी.पी. ने मौके पर पहुंच कर संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही एक मिनी बस घोलतीर के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे के दौरान कुछ यात्री बस से छिटकर बाहर गिर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा प्रबन्धन, एसडीआरएफ और आई.डी.बी.पी. ने मौके पर पहुंच कर संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि अब तक आठ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि तीन शव बरामद किए गए हैं। वहीं इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों के लापता होने की सूचना है।
What's Your Reaction?






