चंडीगढ़ में केंद्र और किसान संगठनों की बैठक, सभी मांगों पर होगी चर्चा
आज होने वाली बैठक को लेकर किसान पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर यह बैठक कामयाब नहीं हुई तो किसान 25 फरवरी को दिल्ली की तरफ कूच करने का फैसला ले सकते हैं।

चंडीगढ़ में आज केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बैठक बैठक होने जा रही है। इस बैठक में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल होंगे। यह बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में शाम पांच बजे होगी। इस बैठक में किसानों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत सभी 13 मांगों पर चर्चा होगी।
इससे पहले किसान नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा का डेलिगेशन जाएगा और MSP गारंटी कानून समेत सभी मांगों पर मजबूती से पक्ष रखेगा।
जगजीत सिंह डल्लेवाल बैठक में शामिल होने के लिए खनौरी किसान मोर्चे से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के साथ किसानों की पहले भी बीते साल फरवरी महीने में चार दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन उन बैठकों में किसी फैसले पर नहीं पहुंचा जा सका।
किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुई चौथी मीटिंग में तीन केंद्रीय मंत्री भी मौजूद शामिल हुए थे, हालांकि आज होने वाली बैठक को लेकर किसान पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर यह बैठक कामयाब नहीं हुई तो किसान 25 फरवरी को दिल्ली की तरफ कूच करने का फैसला ले सकते हैं।
What's Your Reaction?






