PM मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक, सीमा प्रबंधन और मानसरोवर यात्रा पर बनी सहमति
दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू की जा रही है- प्रधानमंत्री मोदी
चीन के तियानजिन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल कजान में हमारी काफी सार्थक चर्चा हुई थी, जहां से हमारे संबंधों को एक सकारात्मक दिशा मिली थी जिसके बाद सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू की जा रही है, हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 बिलियन लोगों के हित जुड़े हुए हैं। पीएम मोदी ने चीन द्वारा एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए शी जिनपिंग को बधाई भी दी।
What's Your Reaction?