Marathi Sahitya Sammelan 2025: प्रधानमंत्री 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें 71 साल बाद यह तीन दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मराठी साहित्य की समकालीन प्रासंगिकता और भूमिका को सामने लाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें 71 साल बाद यह तीन दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मराठी साहित्य की समकालीन प्रासंगिकता और भूमिका को सामने लाना है। इस लिए इस आयोजन को बेहद खास माना जा रहा है।
वहीं बता दें प्रधानमंत्री शाम करीब 4:30 बजे विज्ञान भवन में इस साहित्यिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उद्घाटन करेंगे। ऐसा तब हुआ है जब सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान पैनल चर्चाओं, पुस्तक प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों और प्रख्यात साहित्यिक हस्तियों के साथ इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन होगा।
What's Your Reaction?






