'मन की बात' : भगवान बिरसा मुंडा से लेकर स्वामी विवेकानंद की PM मोदी ने की चर्चा

नरेंद्र मोदी ने आज अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 115वें संस्करण के जरिए देशवासियों से संवाद किया इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा, स्वामी विवेकानंद से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी जिक्र किया। 

Oct 27, 2024 - 13:20
 42
'मन की बात' : भगवान बिरसा मुंडा से लेकर स्वामी विवेकानंद की PM मोदी ने की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 115वें संस्करण के जरिए देशवासियों से संवाद किया इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा, स्वामी विवेकानंद से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी जिक्र किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि 'जब मैं पिछले साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली झारखंड के गांव उलिहातू गया था तब उस यात्रा का मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि 'मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसे इस पवित्र भूमि की मिट्टी को अपने मस्तक से लगाने का सौभाग्य मिला उस वक्त का वह पल मेरे लिए बहुत खास पल था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम में संवाद के दौरान स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमने स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती मनाई तो देश के नौजवानों ने भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति को नई परिभाषाओं में समझा। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि देश के महापुरुषों से जुड़ी योजनाओं ने हमें यह एहसास दिलाया कि हमारे महापुरुष अतीत में खोते नहीं हैं बल्कि उनका जीवन हमारे वर्तमान को भविष्य का रास्ता दिखाता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow