हरियाणा में सरल जीवन सुनिश्चित करना सरकार का संकल्प: CM सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार तीव्र गति से काम कर रही है। प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है

Feb 9, 2025 - 14:53
Feb 9, 2025 - 15:26
 14
हरियाणा में सरल जीवन सुनिश्चित करना सरकार का संकल्प: CM सैनी
Nayab Singh Saini
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार तीव्र गति से काम कर रही है। प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है, जिसमें प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म किया गया है। प्रदेश में स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें समयबद्धता के साथ निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में लोगों के जीवन को सरल व सुगम करना हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री गुरुग्राम में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम (बीजीआईएफ) द्वारा 'भारत को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने' विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सहकारिता और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी उपस्थित थे।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारा ध्येय है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति किसी भी रूप में गतिरोधों से प्रभावित न हो। हरियाणा के समुचित विकास में हमारी ईमानदारी का यह प्रतिफल है कि हरियाणा सरकार पिछले 10 वर्षों में हर प्रकार की परीक्षा की कसौटी पर खरी उतरी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हमारा संकल्प है कि हरियाणा के 10 जिलों में नई आईएमटी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़क परियोजनाओं के विस्तार से आज विभिन्न क्षेत्रों के निवेशक निरन्तर सरकार के संपर्क में है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निरंतर जारी औद्योगिक क्रांति में विशुद्ध भारतीयों की उपलब्धि पर कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है और इस बात का प्रमाण भी है कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों के साथ की जा रही प्री बजट बैठकों का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा के बजट में कृषि से लेकर उद्योग व अन्य क्षेत्रों का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्रम में वे स्वयं अलग अलग जिलों में जाकर बैठकें कर रहे हैं। इसके साथ ही बैठक में सहभागी रहे सभी हितधारकों को बजट सत्र में भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे स्वयं इस बात के साक्षी बने की सरकार ने उनके सुझावों को कितनी प्राथमिकता के साथ बजट में शामिल किया है।

सरकार-उद्यमियों के मध्य सेतु का काम करे बीजीआईएफ: डॉ. अरविंद शर्मा

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम को सेतु की भूमिका निभानी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो सोचते हैं, उसे करके दिखाते हैं और हरियाणा में इसी विचार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ रहे हैं।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नवाचार, सुधार और प्रदर्शन के साथ जो दिशा हमें दिखाई है, हमें उसपर गम्भीरता से आगे बढ़ना होगा। आज सड़क, रेल का जुड़ाव इतना बेहतरीन हुआ है, जो दर्शाता है कि देश बदल रहा है। औद्योगिक विकास के लिए सबसे जरूरी ढांचागत विकास जरूरी है और बीते 10 साल में इसपर बड़ा काम हुआ है। उन्होंने उद्यमियों को सहकारिता, विरासत व पर्यटन विभाग में नवाचार एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आमंत्रित किया, ताकि युवाओं के लिए रोजगार अवसरों को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूरे देश मे स्टार्टअप को लेकर सबसे अधिक जागरूकता है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद स्टार्टअप कर रहे युवाओं से संवाद कर चुके हैं, ताकि उनकी भांति युवाओं को नई दिशा दिखाई जा सके।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, अखिल भारतीय सह-संगठक सतीश कुमार, बीजीआईएफ के चैयरमेन एवं सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. अमृत सागर मित्तल, वाईस चैयरमेन एवं एसएलआर मेटालिक्स के एमडी राजकुमार गोयल भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.