फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश, 300 किलो विस्फोटक, 2 AK-47 राइफल बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले में छापेमारी की थी, इस दौरान एक कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील को हिरासत में लिया गया था।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से हिरासत में लिए गए कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील की निशानदेही पर 300 किलो RDX, एके-47 राइफल और 84 कारतूस बरामद किए।
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले में छापेमारी की थी, इस दौरान एक कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील को हिरासत में लिया गया था।
रविवार को जम्मू-पुलिस ने डॉक्टर की निशानदेही पर वह स्थान खोज निकाला जहां विस्फोटक छुपाया गया था, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने 300 किलोग्राम RDX, एक एके-47 राइफल, 84 कारतूस और पांच लीटर केमिकल भी बरामद किया है।
What's Your Reaction?