पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, आरोपी के कब्जे से हैंड ग्रेनेड बरामद
पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है, टीम ने बीकेआई से जुड़े दो आरोपियों से पूछताछ के बाद आतंकी वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला हैंड ग्रेनेड बरामद किया है
पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है, टीम ने बीकेआई से जुड़े दो आरोपियों से पूछताछ के बाद आतंकी वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला हैंड ग्रेनेड बरामद किया है, इससे पहले कुछ दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस ने राजस्थान निवासी आतंकी रितिक नरोलिया और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रितिक और नाबालिग से पूछताछ के बाद मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए उनके सहयोगियों को भी पकड़ा गया, इनमें विश्वजीत को कोलकाता से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वो मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था, जबकि जैक्सन को नकोदर से दबोचा गया।
What's Your Reaction?