UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने किए 29 IAS अधिकारियों के तबादले
प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है। शामली के जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को जिलाधिकारी फतेहपुर बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है आईपीएस तो कभी आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं इसी कड़ी में अब प्रदेश की योगी सरकार ने बीती रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अब प्रदेश सरकार ने 29 आईएएस का तबादला किया है जिनमें 13 जिलों के डीएम बदले गए हैं तो वहीं प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त, प्रभारी चकबंदी आयुक्त और विशेष सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सौंप गई है।
इसके अलावा मैनपुरी के डीएम रहे अविनाश कृष्ण सिंह को प्रभारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है तो वहीं नवीन कुमार जीएस को सिंचाई विभाग का सचिव नियुक्त किया गया।
साथ ही कुशीनगर के डीएम उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है तो वहीं उनकी जगह आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज को कुशीनगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है। शामली के जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को जिलाधिकारी फतेहपुर बनाया गया है।
इसी तरह जौनपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जिलाधिकारी प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस डॉक्टर दिनेश चंद्र को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया है।
What's Your Reaction?