तरनतारन में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की संपत्ति सीज, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद

तरनतारन सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां चिट्टे की तस्करी सबसे ज्यादा होती रही है। सीमावर्ती गांवों से जुड़े कई तस्कर यहां जेल की सजा काट रहे हैं और कई पर मुकदमे चल रहे हैं।

Nov 15, 2024 - 14:14
 7
तरनतारन में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की संपत्ति सीज,  हेरोइन और ड्रग मनी बरामद
Major action against drug smugglers in Tarn Taran
Advertisement
Advertisement

तरनतारन सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां चिट्टे की तस्करी सबसे ज्यादा होती रही है। सीमावर्ती गांवों से जुड़े कई तस्कर यहां जेल की सजा काट रहे हैं और कई पर मुकदमे चल रहे हैं। युवाओं की रगों में जहर घोल रहे इन तस्करों ने खूब काली कमाई की है। अब तरनतारन पुलिस ऐसे नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है। तरनतारन पुलिस ने दो नशा तस्करों की करीब 2.77 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है।

अमृतसर के पॉश इलाके मॉल रोड में रहने वाले विनय की करीब 2 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। अमृतसर के भग्गूपुर गांव में रहने वाले तस्कर जुगराज सिंह की 61 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति तरनतारन पुलिस ने जब्त की है। 

एसएसपी अभिमन्यु राणा के अनुसार नशा तस्कर विनय अग्रवाल की संपत्ति फ्रीज करने के संबंध में दिल्ली सक्षम प्राधिकरण से आदेश मिले थे, जिसके चलते अमृतसर के कंपनी बाग मिलाप एवेन्यू मॉल रोड के सामने मकान नंबर 8 निवासी विनय अग्रवाल की संपत्ति फ्रीज की गई है। उसके खिलाफ 22 अगस्त 2023 को थाना सराय अमानत खां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस समय पुलिस ने विनय अग्रवाल से 2 किलो हेरोइन और 14 लाख 70 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की थी। उसका रिहायशी बंगला, ड्रग मनी और दो गाड़ियां फ्रीज की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 2,16,41,357 रुपये है। 

एसएसपी राणा ने बताया कि इसी तरह एक अन्य तस्कर गुलजार सिंह उर्फ ​​जग्गा निवासी भागूपुर उताड़ लोपोके जिला अमृतसर की संपत्ति फ्रीज की गई है। जिसकी कुल संपत्ति 61 लाख 50 हजार के करीब है। एसएसपी राणा ने बताया कि ऐसे ड्रग तस्करों की सूची तैयार कर ली गई है और उनकी संपत्ति फ्रीज करने की प्रक्रिया भी जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow